‘आपका सोना, मंगलसूत्र कौन छीन रहा है? RBI डेटा के हिसाब से यह मोदी हैं’ https://www.youtube.com/watch?v=X9KBtm2AOTY May 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झूठ कि कांग्रेस पार्टी का चुनावी घोषणापत्र लोगों के सोने के गहने, महिलाओं के मंगलसूत्र को हड़पने और इसे धार्मिक अल्पसंख्यकों को देने का वादा करता है, पूरी तरह से घृणित, खतरनाक और नैतिक रूप से लापरवाह है. मोदी का दावा न केवल घृणित है बल्कि एक ‘सुनहरी विडंबना’ भी है. आंकड़ों की मानें तो मोदी के कार्यकाल में ही भारतीय परिवारों को सबसे ज्यादा अपना सोना गिरवी रखना पड़ा है. स्पष्ट रूप से कहें तो, यह मोदी ही हैं जिन्होंने वास्तव में महिलाओं के मंगलसूत्र और परिवारों का सोना छीना है.