Prime Time With Ravish Kumar - November 25, 2021: इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (infrastructure project) विकास का पुराना चेहरा है लेकिन इसे भव्य बनाकर नया किया जा रहा है. भव्यता को सजाने में रोज़गार के दावों का बड़ा रोल रहता है. प्रोजेक्ट की मंज़ूरी से लेकर शिलान्यास तक रोज़गार को लेकर जिस तरह की ख़बरें छपती हैं और दावे किए जाते हैं उसकी विकास यात्रा पर गौर करना दिलचस्प होगा.