परिवार के लोग अमित शाह से जवाब मांग रहे हैं, अमित शाह चुप क्यों हैं? https://www.youtube.com/watch?v=Kis7QhjAzVU Ravish Kumar Official Apr 24, 2025 जिनके अपने मारे गए हैं, वही सवाल कर रहे हैं। उनके सवालों को मीडिया छुपा रहा है। जिन लोगों की हत्या के दम पर दहाड़ मार रहे हैं, कम से कम उनके सवालों का जवाब तो दीजिए ताकि उन्हें कुछ शांति मिले। उनके दो सवाल है। एक कि आप कार्रवाई क्या करेंगे, सरकार ने अपना इरादा बताया भी है लेकिन दूसरे सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया जा रहा है कि जब पहलगाम में सुरक्षा नहीं थी तो हज़ारों लोगों को क्यों जाने दिया गया? इस वीडियो को भी आप पूरा देखिए।। दो दिन बाद भी गृह मंत्री ने पहलगाम पर प्रेस कांफ्रेंस नहीं की है। प्रधानमंत्री ने बिहार की चुनावी सभा में मृतकों के लिए मौन रखा मगर लेकिन जिनके अपने मारे गए हैं, उनके सवालों पर मौन कब टूटेगा?