सरकार ने मानी चूक, फिर क्यों खेला गया ख़बर छिपाने का ख़तरनाक खेल https://www.youtube.com/watch?v=3Y2ehdhaOVg   Ravish Kumar Official Apr 25, 2025
होटल वालों ने नहीं बताया कि हज़ारों पर्यटक आ गए थे? ये जवाब है या बहाना है कि पुलिस को पता नहीं था। सेना को पता नहीं था। दो हज़ार लोग आ गए, हज़ारों गाड़ियाँ आ गईं और किसी को पता नहीं चला। अगर ये जवाब है तो फिर साफ़ है कि सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। इससे भी ख़तरनाक है कि गोदी मीडिया का सरकार के इस जवाब को ख़बरों से ग़ायब कर देना। छोटा कर लगाना और चुप रह जाना। आप इस वीडियो को देखिए पता चलेगा कि आतंकवादी ने 26 लोगों की हत्या कर दी लेकिन उसके बाद अब गोदी मीडिया ख़बरों की हत्या कर रहा है। इस तरह से ख़बरें लिखी जा रही हैं कि जवाबदेही की बात साफ ही न हो। केवल हमला कर देंगे, बदला लेंगे, मिट्टी में मिला देंगे वाली बातों को बड़ी बड़ी हेडलाइन बनाकर छापा जा रहा है। Google Translate The hoteliers did not tell that thousands of tourists had come? Is this an answer or an excuse that the police did not know. The army did not know. Two thousand people came, thousands of vehicles came and no one came to know. If this is the answer then it is clear that the government has no answer. Even more dangerous is the Godi media making this answer of the government disappear from the news. Putting a small point and remaining silent. You watch this video and you will know that the terrorist killed 26 people but after that now the Godi media is killing the news. News is being written in such a way that the matter of accountability is not clear. Only things like we will attack, we will take revenge, we will destroy them are being printed by making big headlines.

 

E-library