PEOPLE’S UNION FOR CIVIL LIBERTIES, RAJASTHAN & UDAIPUR DISTRICT
प्रेस नोट /Press Note
28 जून 2022

उदयपुर में कन्हैयालाल दर्जी की बहरहमी से की गई हत्या की निंदा व दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग

परिवार को एक करोड़ मुआवजा सरकार दे और माहौल शांति पूर्ण बनाए रखने की अपील

उदयपुर में कन्हैया लाल दर्जी की दिन दहाड़े, मलदास स्ट्रीट में बहरहमी से हुए कत्ल की पी यू सी एल पुरज़ोर शब्दों में निंदा करता हैं I यह कत्ल किसी भी सूरत में जायज़ नाही ठहराया जा सकता है ना बर्दाश्त किया जा सकता है I

इस कत्ल के लिए राजस्थान की उदयपुर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं क्योंकि कन्हैया लाल दर्जी द्वारा थाने में लिखित में जान के खतरे का आवेदन देने के बावजूद, उन्होंने उसे सुरक्षा नही दी, धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही नही की और ना उन्हे पाबंद किया गया I

हमारी मांग है की राजस्थान पुलिस तत्परता से दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही चालू करेI

उदयपुर शहर में लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिख रहा है उसे उदयपुर प्रशासन व पुलिस सांप्रदायिक नही बनने दे I माहौल नहीं बिगड़े जिसकी रोक थाम के सभी उपयुक्त कदम उठाए जाएँ I

हमारा मानना की उदयपुर व राजस्थान की जनता हमेशा अमन पसंद और परिपक्व है जो इस घटना से सांप्रदायिक माहौल को बनने नहीं देगी और धैर्य से काम लेगी I हमे पूरी उम्मेद है की इस मौके का फायदा उठाने वाले समूहों के झांसे में यहाँ की जनता नहीं आएगी और शांति बनाए रखेगी I

हम इस मौके पर मुख्यमंत्री से भी अपील करना चाहेंगे की वे कन्हैया लाल दर्जी को 1 करोड़ का मुआवजा दें जिससे उसके परिवार और बच्चों का पालन पौषण उचित रूप से हो सके I मुख्यमंत्री यह भी सुनिशचित करें की पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई चूक ना हो और प्रदेश का माहौल ना बिगड़े इस और आवश्यक और पर्याप्त कदम उठाए जाएँ I

(google translation)
PUCL strongly condemns the brutal murder of Kanhaiya Lal Tailor in Udaipur in broad daylight, in Maldas Street. This murder cannot be justified or tolerated under any circumstances.

The Udaipur Police of Rajasthan is also in the dock for this murder because despite Kanhaiya Lal Tailor's written application of threat to his life in the police station. They did not give him protection,. They did not take appropriate action against those who made the threats. Nor did they warn or ban them.

We demand that the Rajasthan Police should immediately arrest the culprits and start legal proceedings.

The anger of the people in Udaipur city is visible on the streets. And , don't let the Udaipur administration and the police become communal.The atmosphere should not be allowed to deteriorate and all appropriate steps should be taken to curb the tension.

We believe that the people of Udaipur and Rajasthan are always peaceful and mature, who will not allow this incident to create a communal atmosphere and will work patiently. and keep the peace

We would also like to appeal to the Chief Minister on this occasion to give compensation of 1 crore to Kanhaiya Lal Tailor to take care of his family and children . And necessary and adequate steps should be taken so that the environment of the state should not be disturbed.

A connected post relating to the Rajashtan episode is this is the part in Sanjay Dixit, (jaipur dialogues) which admits that the FIR against Zubair may not stick.. but more people should keep sending posts, mails to Delhi posts, so that he can get repeatedly harassed.. https://youtu.be/Jt33c6hkXFk?t=954 . opindia twist 20 incidents of alt news which are anti-hindu!

 

E-library