रैली रिपोर्ट: बिहार में CPIML | Rally Report: CPIML in Bihar Ravish Kumar Official May 29, 2024
आज रैली रिपोर्ट में सीपीआई माले की बात करेंगे। आपको जानना भी चाहिए कि जिस दौर में गोदी मीडिया और बीजेपी लेफ्ट को लेकर एक ही भाषा बोलती है उस दौर में लेफ्ट अपने राजनीतिक वजूद के लिए कैसी लड़ाई लड़ रहा है। आप रैली रिपोर्ट में अलग तरह की राजनीति और उससे भी ज़्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को देखेंगे, राजनीतिक कार्यकर्ताओ में भी महिला कार्यकर्ताओं की सक्रिया से आपको चुनावी लोकतंत्र में कहीं ज़्यादा विविधता दिखाई देगी। इसलिए वीडियो पूरा देखिएगा।

E-library