Prabir Purkaystha's arrest illegal: SC https://www.youtube.com/watch?v=tejsQ6tvsT0 न्यूज़ क्लिक पर कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, पुरकायस्थ रिहा | Prabir Purkaystha's arrest illegal: SC May 15, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि न्यूज़ क्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को अवैध रुप से गिरफ्तार किया गया था। मोदी सरकार के दौर में पत्रकार होना और सही सवालों के साथ काम करना कितना ख़तरनाक हो सकता है इसके सौ उदाहरण दिए जा सकते हैं। लेकिन न्यूज़ क्लिक का मामला बताता है कि आप तक सही खबर न पहुंचे, आप अंधेरे में रहें, भेड़ों की भीड़ में बदल जाएं इसके लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस खेल का एक और बार भांडा फोड़ दिया।