नागरिकता क़ानून: संविधान पर धर्म का प्रहार | CAA implemented   https://www.youtube.com/watch?v=nFfgyPndzmE  
Mar 13, 2024 नागरिकता क़ानून के नियमों को लागू कर दिया गया है। पिछले दो तीन दिनों में इस कानून के नियमों को लेकर बहुत सारे पहलू सामने आए हैं, लिहाज़ा उन्हें एक साथ रखकर देखने में इसकी राजनीति और इसके असर को हम ठीक से देख पाएंगे। इसलिए हमने तुरंत इस पर वीडियो बनाने से पहले यही सोचा कि जो इस विषय के विद्वान हैं, उनके सुचिंतित विश्लेषण का इंतज़ार कर एक समग्र वीडियो बनाया जा सके। जिसे देखने के बाद इस मसले से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी आम दर्शकों को हो जाए। ज़ाहिर है वीडियो लंबा होगा और आपको पूरा देखना पड़ेगा। इस मामले पर रील्स नहीं बन सकता है। आपको यहाँ बहुत कुछ जानने को मिलेगा। 

E-library