अरुण गोयल का चुनाव आयोग से इस्तीफ़ा | Arun Goel resigns from the EC  https://www.youtube.com/watch?v=KKxiNHLGt0g Ravish Kumar Official Mar 11, 2024
जिस दिन चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी प्रकाशित करेगा उसी दिन दो-दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की कमेटी विचार कर रही होगी जिसमें सरकार का ही बहुमत है। एक तरह प्रधानमंत्री ही चुनेंगे कि चुनाव आयुक्त कौन होगा। ठीक लोक सभा के चुनाव से पहले अरुण गोयल का चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देना, बंगाल के दौरे के बाद देना, बंगाल के चुनाव और चुनाव आयोग के संबंधों को भी रौशनी में लाता है। इस राज्य में चुनाव आयोग को जिस राजनीतिक संदेह से देखा जाता है और क्यों देखा जाता है, हम इस पर आज के वीडियो में बात करेंगे। है। नए आयुक्तों की नियुक्ति पर सबकी नज़र होगी, क्या वही बनेगा जो पहले से संपर्क में होगा, क्या बाद में भी संपर्क में होगा? बीजेपी का संपर्कवाद संविधानवाद पर हावी हो गया है। विपक्ष में परिवारवाद और बीजेपी का संपर्कवाद। आप देख नहीं पा रहे हैं लेकिन आपकी नाक के नीचे संस्थाओं के घाव का मवाद सड़कों पर बहने लगा है।

E-library