दम नहीं है तुम में: राहुल गांधी | Rahul in Uttar Pradesh https://www.youtube.com/watch?v=Qavc5RPqJwY Ravish Kumar Official Feb 20, 2024

जिस तरह से राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में युवाओं से कहा, युवाओं के साथ-साथ उस 73 प्रतिशत आबादी से कहा जिसके हक का सवाल वे उठा रहे हैं, उससे यही लगता है कि यूपी से राहुल को खास उम्मीद नहीं है। जनता को जिस तरह से उन्होंने चुनौती दी है, ऐसी ललकारों से यूपी की राजनीति अब सुन्न हो चुकी है। राहुल ने पूरे दम से युवाओं को चुनौती दी कि अगर आपको अपने मुद्दे में यकीन है, बदलाव चाहते हैं तो मोबाइल और धर्म के असर से बाहर आइये, थोड़ा दम दिखाइये जो आपमें नहीं है। उत्तर प्रदेश की अपनी सभाओं में राहुल काफ़ी आक्रामक नज़र आ रहे हैं। यूपी की राजनीति में कांग्रेस को ज़मीन नहीं मिल रही है। वह तमाम मुद्दों पर जनता के साथ आती है और मतदान केंद्र पर जनता कांग्रेस के साथ नहीं जाती है। इस बीच यूपी में राहुल की यात्रा समाप्ति पर है मगर समाजवादी पार्टी से गठबंधन का एलान नहीं हो सका। 

E-library