NRF Bill: पूँजी और सत्ता का केन्द्रीकरण Science के लिए ख़तरनाक है- वैज्ञानिक Dinesh Abrol https://www.youtube.com/watch?v=fFNQFnUTnXY NewsClickin Aug 12, 2023 

संसद के दोनों सदनों ने हाल ही में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल को मंज़ूरी दे दी है. राष्ट्रपति की मुहर के बाद यह क़ानून में बदल जाएगा. इस बिल पर वैज्ञानिकों ने अपनी चिंताएँ ज़ाहिर की है. वे कहते है कि ये बिल देश में साइंटिफिक रिसर्च को निजी क्षेत्र के हवाले कर देगा बल्कि केंद्रीकरण भी बढ़ाएगा. आप को बता दें कि इस फाउंडेशन के मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री होंगे. सुनिए इस मुद्दे पर Dinesh Abrol, Former Chief Scientist CSIR-NISTADS से न्यूज़क्लिक की ख़ास बातचीत !

E-library