मुंबई में बीजेपी के मंत्री ने 500 घरों पर चलवाए बुलडोजर, न सर्वे न नोटिस भारी बरसात में ढहाए घर https://www.workersunity.com/india/wp-me-pazulx-6ic/
July 21, 2023 - by Workers Unity Team

निवासियों का आरोप है कि महाराष्ट्र में बीजेपी के एक मंत्री मंगल लोढ़ा के आदेश पर इस बस्ती पर बुलडोजर चलाया गया और मांग की है कि इस मंत्री पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।

अंबुजवाड़ी बस्ती में अधिकांश निवासी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग से आते हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और खून पसीने की कमाई से घर बनाए थे। ये घर 20-20 साल पुराने थे।

E-library