विपक्ष का INDIA, भाजपा का भारत? | INDIA: United opposition's name https://www.youtube.com/watch?v=s8HidOvgpRo
Ravish Kumar Official असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को अचानक याद आया है कि भारत और इंडिया में सभ्यता का संघर्ष है। ये अभी ताज़ा-ताज़ा हुआ है। विपक्ष के नाम के सार-संक्षेप एक्रोनिम INDIA की घोषणा के बाद। इस सामूहिक विपक्ष को लेकर भाजपा उतनी चिंतित नहीं लग रही जितनी इस नाम को लेकर लग रही है। असम के मुख्यमंत्री ही नहीं, प्रधान मंत्री भी INDIA के जवाब में 25 साल पुराने NDA को नया फ़ुलफ़ॉर्म देते दिखाए दिए। NDA की बैठक में उन्होंने कहा है कि जनता जान रही है कि वो कौन सा गोंद है जिसके कारण विपक्ष एक हो रहा है। क्या प्रधानमंत्री भूल जाते हैं कि चुनी हुई सरकारों को तोड़ने के लिए उनकी ख़ुद की पार्टी में परिवारवाद और भ्रष्टाचार से जुड़े नाम शामिल हो चुके हैं? अगर प्रधानमंत्री एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर लेते तो इस बात का जवाब मिल जाता।
INDIA | Opposition alliance | Narendra Modi | NDA | Opposition Meet | Rahul Gandhi | Bharat Jodo https://www.youtube.com/watch?v=AxBtJrsAOvM
Sakshi Joshi