Sansad में कम हो जाएंगी दक्षिण की सीटें ! जातिगत जनगणना पर मुखर Congress, कर दी बड़ी मांग https://www.youtube.com/watch?v=5-x20Sp4WWo Apr 22, 2023
TWeets: Mallikarjun Kharge @kharge 21 Apr
2️⃣ जातिगत जनगणना का डेटा सामाजिक न्याय के लिए बहुत ज़रूरी है।
आम Census में SC वर्ग, ST वर्ग की जनसंख्या तो पता चलती है पर OBC वर्ग की नहीं, जिससे उनके आरक्षण का सही अनुपात तय नहीं हो पाया है।
2022 के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद स्थानीय निकायों में आरक्षण विभिन्न जातियों की आबादी के अनुसार ही तय होना है।
भाजपा को अगर सही में OBC वर्ग की फ़िक्र है तो टले हुए Census 2021 में ही जातिगत जनगणना कराएँ और OBC को अनुपात के हिसाब से आरक्षण मुहैया कराएँ।
जातिगत जनगणना से BJP क्यों डरती है ?
🔹2011-12 में जो जातिगत जनगणना हुई, खाद्य सुरक्षा क़ानून जैसी कल्याणकारी योजना उसी आधार पर संभव हो सकी।
🔹मोदी सरकार ने 2015 में अरविंद पणगरिया कमेटी बनाकर जातियों का वर्गीकरण का कार्य शुरू कराया।यह क्यों किया गया तथा उसकी रिपोर्ट कहाँ है ?
अगर मोदी सरकार के मंत्री और उनका पूरा Eco System, OBC वर्ग की दिखावटी भलाई के लिए घड़ियाली आंसू बहाते रहते है, तो जातिगत जनगणना और Census 2021 एक साथ फ़ौरन क्यों नहीं कराते ? “Socio Economic Caste Census” यानि जातिगत जनगणना,Census का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। यही हमारी माँग है।