Fatima Sheikh: Savitri Bai Phule के मिशन की सबसे मज़बूत सहयोगी और साथी शिक्षिका. (BBC Hindi) https://www.youtube.com/watch?v=aJ0yMZQ0EiM BBC News Hindi
Sep 13, 2020 #SavitriBaiPhule #FatimaSheikh #WomenInHistory
इतिहास में जहां पहला स्कूल खोलने का श्रेय ज्योतिबा फुले को दिया जाता है तो पहली शिक्षिका में नाम सावित्री बाई फुले और उनकी सहयोगी फ़ातिमा शेख़ को भी याद किया जाता है. फ़ातिमा शेख़ ने तकरीबन 175 साल पहले समाज के सबसे दबे-कुचले लोगों और ख़ासकर स्त्रियों की तालीम के लिए सावित्री बाई फुले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. एक जनवरी सन् 1848 में पुणे के बुधवार पेठ में जब पहला स्कूल खोला गया तो सावित्री बाई के साथ फ़ातिमा शेख़ भी वहाँ पढ़ाती थीं हालांकि फ़ातिमा शेख़ के बारे में लोग कम ही जानते हैं.
https://www.bbc.com/hindi/india-54069860