हम क्यो नही मानते 1 जनवरी को नया साल?

* न ऋतु बदली.. न मौसम
* न कक्षा बदली... न सत्र
* न फसल बदली...न खेती
* न पेड़ पौधों की रंगत
* न सूर्य चाँद सितारों की दिशा
* ना ही नक्षत्र।।

1 जनवरी आने से पहले ही सब नववर्ष की बधाई देने लगते हैं। मानो कितना बड़ा पर्व है।

नया केवल एक दिन ही नही होता..
कुछ दिन तो नई अनुभूति होनी ही चाहिए। आखिर हमारा देश त्योहारों का देश है।

ईस्वी संवत का नया साल 1 जनवरी को और भारतीय नववर्ष (विक्रमी संवत) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है। आईये देखते हैं दोनों का तुलनात्मक अंतर:

1. प्रकृति-
1 जनवरी को कोई अंतर नही जैसा दिसम्बर वैसी जनवरी.. चैत्र मास में चारो तरफ फूल खिल जाते हैं, पेड़ो पर नए पत्ते आ जाते हैं। चारो तरफ हरियाली मानो प्रकृति नया साल मना रही हो I

Why don't we celebrate New Year on 1st January?

* Neither the season changed.. nor the weather
* Neither the class changed nor the session
* Neither crop changed nor farming
* Neither the color of trees and plants
* Neither the direction of sun moon stars
* Nor the constellation.

Even before January 1 comes, everyone starts wishing for the new year. Believe it is such a big festival.

New doesn't happen only one day..
Some days there must be a new feeling. After all, our country is a country of festivals.

The new year of the AD Samvat is celebrated on January 1 and the Indian New Year (Vikrami Samvat) is celebrated on Chaitra Shukla Pratipada. Let us see the comparative difference between the two:

1. Nature-
There is no difference on January 1, like December, like January.. In the month of Chaitra, flowers bloom all around, new leaves come on the trees. Greenery all around as if nature is celebrating new year.
2. वस्त्र-
दिसम्बर और जनवरी में वही वस्त्र, कंबल, रजाई, ठिठुरते हाथ पैर..
चैत्र मास में सर्दी जा रही होती है, गर्मी का आगमन होने जा रहा होता है I

3. विद्यालयो का नया सत्र- दिसंबर जनवरी वही कक्षा कुछ नया नहीं..
जबकि मार्च अप्रैल में स्कूलो का रिजल्ट आता है नई कक्षा नया सत्र यानि विद्यालयों में नया साल I

4. नया वित्तीय वर्ष-
दिसम्बर-जनबरी में कोई खातो की क्लोजिंग नही होती.. जबकि 31 मार्च को बैंको की (audit) कलोसिंग होती है नए वही खाते खोले जाते है I सरकार का भी नया सत्र शुरू होता है I

5. कलैण्डर-
जनवरी में नया कलैण्डर आता है..
चैत्र में नया पंचांग आता है I उसी से सभी भारतीय पर्व, विवाह और अन्य महूर्त देखे जाते हैं I इसके बिना हिन्दू समाज जीबन की कल्पना भी नही कर सकता इतना महत्वपूर्ण है ये कैलेंडर यानि पंचांग I
2. Clothing-
Same clothes, blankets, quilts, chilly hands and feet in December and January.
Winter is going in Chaitra month, summer is about to arrive.

3. New session of schools - December January same class nothing new..
Whereas in March and April the result of schools comes, new class, new session means new year in schools.

4. New financial year-
There is no closing of accounts in December-January.. whereas on 31st March there is audit closing of banks, new accounts are opened. New session of government also starts.

5. Calendar
New calendar comes in January.
A new calendar comes in Chaitra. All Indian festivals, marriages and other auspicious times are observed from there. Hindu society cannot imagine life without it. This calendar means Panchang.
6. किसानो का नया साल- दिसंबर-जनवरी में खेतो में वही फसल होती है..
जबकि मार्च-अप्रैल में फसल कटती है नया अनाज घर में आता है तो किसानो का नया वर्ष और उतसाह I

7. पर्व मनाने की विधि-
31 दिसम्बर की रात नए साल के स्वागत के लिए लोग जमकर मदिरा पान करते है, हंगामा करते है, रात को पीकर गाड़ी चलने से दुर्घटना की सम्भावना, रेप जैसी वारदात, पुलिस प्रशासन बेहाल और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का विनाश..
जबकि भारतीय नववर्ष व्रत से शुरू होता है पहला नवरात्र होता है घर घर मे माता रानी की पूजा होती है I शुद्ध सात्विक वातावरण बनता है I

8. ऐतिहासिक महत्त्व- 1 जनवरी का कोई ऐतेहासिक महत्व नही है..
जबकि चैत्र प्रतिपदा के दिन महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् की शुरुआत, भगवान झूलेलाल का जन्म, नवरात्रे प्रारंम्भ, ब्रहम्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना इत्यादि का संबंध इस दिन से है I

अंग्रेजी कलेंडर की तारीख और अंग्रेज मानसिकता के लोगो के अलावा कुछ नही बदला..
अपना नव संवत् ही नया साल है I

जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की दिशा, मौसम, फसल, कक्षा, नक्षत्र, पौधों की नई पत्तिया, किसान की नई फसल, विद्यार्थी की नई कक्षा, मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते है। जो विज्ञान आधारित है I

अपनी मानसिकता को बदले I विज्ञान आधारित भारतीय काल गणना को पहचाने। स्वयं सोचे की क्यों मनाये हम 1 जनवरी को नया वर्ष..?

6. New year of the farmers - In December-January, the same crop is grown in the fields.
When the crop is harvested in March-April, new grain comes in the house, then the new year and enthusiasm of the farmers.

7. Method of celebrating the festival-
On the night of 31 December, people drink heavily to welcome the new year, create ruckus, there is a possibility of accidents due to drunken driving at night, incidents like rape, poor police administration and destruction of Indian cultural values.
While the Indian New Year begins with a fast, the first Navratri happens, Mata Rani is worshiped in every house. Pure sattvic atmosphere is created.

8. Historical importance- There is no historical importance of January 1.
Whereas on the day of Chaitra Pratipada, the beginning of Vikrami Samvat by Maharaj Vikramaditya, the birth of Lord Jhulelal, the start of Navratras, the creation of creation by Brahma ji, etc. are related to this day.

Nothing has changed except the date of the English calendar and the people of the English mentality.
Our new era is the new year.

When the direction of sun and moon, season, crop, class, constellation, new leaves of plants, new crop of farmer, new class of student, new blood circulation in human etc. change from universe. which is based on science

Change your mindset and recognize science based Indian time calculation. Think for yourself why should we celebrate the new year on 1st January..?

E-library