सेंचुरी सत्याग्रह आंदोलन: वीआरएस नहीं रोजगार चाहिए https://www.youtube.com/watch?v=RP8InDLtJec
Jul 15, 2021 सेंचुरी यार्न/ डेनिम इकाई के श्रमिकों के द्वारा 1368 दिन से अधिक समय से
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एबी रोड पर सतराटी में चलाए जा रहे आंदोलनकारी संगठन, श्रमिक जनता संघ को पत्र लिख कर 75 से ज्यादा संगठनों और व्यक्तियों ने आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया है।सेंचुरी के श्रमिकों के आंदोलन और मांगों के समर्थन में मेधा पाटकर ने उपवास शुरू कर दिया है।श्रमिक 'वीआरएस नहीं, रोजगार चाहिए' संघर्ष कर रहे हैं।