क्या है मनी लॉंडरिंग का इतिहास? | The history of Money laundering Ravish Kumar Official https://www.youtube.com/watch?v=_Y_Wvucbujk Apr 21, 2024
आप बार बार एक क़ानून का नाम सुनते हैं। PMLA. मनी लॉंडरिंग की रोकथाम के लिए लाया गया ये क़ानून हाल के वर्षों में अक्सर चर्चा में रहा है। इस क़ानून की धाराएँ काफ़ी सख़्त होती हैं और इस वक़्त दो मुख्यमंत्री इन्हीं धाराओं के तहत जेल में हैं। हमने जानने की कोशिश की कि आख़िर मनी लॉंडरिंग और उसके बाद आने वाले PMLA यानी Prevention of Money Laundering Act का इतिहास क्या है। जब पढ़ने लगे तो समझ आया कि भारत में इसके इतिहास को समझने के लिए 1920 के अमरीका जाना पड़ेगा। हमारी कहानी वहीं से शुरू होती है। आने वाले समय में हम इस पर और वीडियो भी करेंगे। वीडियो पूरा देखें।