रैली रिपोर्ट: कन्हैया कुमार | Rally Report: Kanhaiya Kumar https://www.youtube.com/watch?v=qvHcd6dsm20 Ravish Kumar Official  May 21, 2024
दिल्ली में कई दिल्ली हैं। हर दिल्ली की अपनी कहानी है। जिस उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार के बीच मुकाबला है, वहाँ प्रधानमंत्री ने प्रचार के दौरान जी-20 का ज़िक्र किया। जिस दिल्ली से पूरे देश के लिए बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, उस दिल्ली के इस हिस्से से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार G-20 नहीं बल्कि P-20 की बात कर रहे हैं। P से प्रॉब्लम। आप देख रहे हैं R से रैली रिपोर्ट।

E-library