मुख्य चुनाव आयुक्त हाज़िर हों | Where is the Election Commission Ravish Kumar Official Apr 23, 2024 https://www.youtube.com/watch?v=AJG-s_mTfa4
क्या इस देश में ऐसी कोई संस्था है जो प्रधानमंत्री को झूठ बोलने और नफ़रती भाषण देने से रोक दे, और तुरंत रोक दे? अगर संस्थाएं खत्म हो चुकी हैं तो क्या जनता बची हुई है जो हाथ जोड़ ले कि बस अब रहने दीजिए, इतना झूठ मत बोलिए, इतनी नफरत मत फैलाइये, दस साल हमने आपको प्रधानमंत्री बनाया है, इसके बाद भी उसी जनता के बीच नफ़रत फैलाने में आपको क्या खुशी मिलती होगी? झूठ बोलने में क्या खुशी मिलती होगी यह तो प्रधानमंत्री ही जानते हैं। मगर एक संस्था है जिससे अब भी उम्मीद है कि वह कार्रवाई करेगी।