Prime Time With Ravish Kumar | Siddique Kappan को मिली जमानत कहीं से भी राहत की खबर नहीं है https://www.youtube.com/watch?v=R6lF72hnUKc  Sep 9, 2022 Prime Time With Ravish Kumar - September 9 , 2022: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केरल (Kerala) के पत्रकार सिद्दिक कप्पन (Siddique Kappan) को शर्तों के साथ ज़मानत देने का फैसला किया है. चीफ जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit), जस्टिस S रवींद्र भट्ट (Justice Ravindra Bhat) और जस्टिस पी एस नरसिम्हा (Justice P. S. Narasimha) की बेंच में आज कप्पन की ज़मानत को लेकर सुनवाई हो रही थी. आज भी कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने वकील होने की भूमिका निभाई है, तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) के ज़मानत के मामले भी कपिल सिब्बल ने बहस की थी. सिद्दिक कप्पन 5 अक्तूबर 2020 में गिरफ्तार किए गए थे जब यूपी के हाथरस में अनुसूचित जाति की एक पीड़िता की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी.

https://thewire.in/law/supreme-court-grants-bail-to-siddique-kappan

https://youtu.be/R6lF72hnUKc?t=1121 On Journalist being put in Jail. will the officials or persons responsibile for false cases be held accountable? .  https://www.youtube.com/enbed/start=1121&end=1425 

 

E-library