Reality of how Modi govt misusing CBI, ED to silence opposition |  https://www.youtube.com/watch?v=CxYKk8DMDok Vaibhav Sharma Jul 14, 2023
Supreme Court On ED Director Service Extension : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में तीन जजों की बेंच ने (ED) या प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक (ED Director) संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) लगातार तीसरी बार दिए गए सेवा विस्तार को अवैध करार दे दिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने ईडी निदेशक संजय मिश्रा (ED Director Sanjay Mishra) को लगातार तीसरी बार 1 साल का सेवा विस्तार दिया था। जिसे रद्द हुए सुप्रीम कोर्ट (SC) ने टिप्पणी की कि तीसरी बार ED निदेशक को एक्सटेंशन को कानूनी रूप से अवैध और अमान्य बताया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एक राहत ज़रूर दी और सेवा विस्तार के नियम वाले कानून में संशोधन को सही माना है।

E-library