क्यों सुप्रीम कोर्ट में बार-बार डांट खाती है सरकार ? https://www.youtube.com/watch?v=ONOqt63p6EY Nov 28, 2022
क्या सरकार सुप्रीम कोर्ट का पूर्ण सम्मान नहीं करती है? 2018 में केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कर रही थी। अमित शाह ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ऐसे आदेश नहीं दे सकता, जिसे लागू नहीं किया जा सकता। यह पहली बार नहीं है जब सरकार ने कोर्ट को चुनौती दी है। इन मामलों में कोर्ट की चुप्पी टूटती भी रही है लेकिन अभी तक संतुलन क़ायम नहीं हो सका। चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का मामला हो या आज जजों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार का मामला हो, साफ़ है सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने पारदर्शी नहीं है। इसी पर आज की टिप्पणी है।

E-library