नौकरी पर जवाबदेही से बचती सरकार, आर्थिक सर्वे में बहानों की भरमार https://www.youtube.com/watch?v=X-B26FJEoIs
Ravish Kumar Official Jul 23, 2024
आर्थिक सर्वेक्षण में नौकरी और नौकरी के डेटा को लेकर काफी कुछ कहा गया है। इस सर्वे में केंद्र सरकार अपनी जवाबदेही प्राइवेट सेक्टर और राज्यों पर टालती नज़र आ रही है। हमने पड़ताल की है कि कैसे रोज़गार के डेटा को खत्म किया गया और अब कहा जा रहा है कि सही समय पर डेटा होना चाहिए। इन बहानों पर इस रिपोर्ट को देखिए। आर्थिक सर्वे को ख़ुद भी पढ़िए और हिन्दी में मौलिक विचार-विमर्श कीजिए।