Adani के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने फिर पूछे PM Modi से 3 सवाल, इस बार ये मु्ददा उठाया https://www.youtube.com/watch?v=W8OfpMP0lHk News 24 गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ‘हम अडानी के हैं कौन’सीरीज के तहत पीएम मोदी से हर दिन तीन सवाल पूछ रही है...इसी कड़ी में शनिवार यानी 11 फरवरी 2023 को कांग्रेस नेता जमराम रमेश ने पीएम मोदी से फिर से तीन सवाल पूछे है....भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ,“आज शनिवार है फिर भी हमारी "HAHK -हम अडानी के हैं कौन" श्रृंखला जारी है....ये हैं PM से 7वें दिन के हमारे तीन सवाल... चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी....
अडानी समूह आज 13 बंदरगाहों और टर्मिनलों को नियंत्रित करता है जो भारत की बंदरगाहों की क्षमता के 30 फीसदी और कुल कंटेनर मात्रा के 40 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं...पार्टी ने डेटा का हवाला देते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से इस विकास पथ में तेजी आई है..